कानपुर। Malang Box Office Collection Day 3: अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर दिशा पटानी और कुणाल खेमू की फिल्म 'मलंग' में सभी एक्टर तो व्यूअर्स को इंप्रेस करने में कामयाब हुए पर कहानी ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया। हांलाकि बात अगर कलेक्शन की जाए तो फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फर्स्ट वीकएंड पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा। खास तौर पर तीसरे दिन संडे को मलंग की कमाई में शानदार उछाल देखा गया। फिल्म ने शुक्रवार को 6.71 करोड़, शनिवार को 8.89 करोड़, और संडे को 9.76 करोड़ की कमाई के साथ कुल 25.36 करोड़ कमा लिए हैं। इससे लग रहा है कि इस वीक के एंड तक यह फिल्म 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन आसानी से कर लेगी।
#Malang records decent weekend... Witnesses growth on Day 2 and 3, but jump on Day 3 is missing... Multiplexes improve... Mass circuits fair... Important to maintain the momentum on weekdays... Fri 6.71 cr, Sat 8.89 cr, Sun 9.76 cr. Total: ₹ 25.36 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020
उलझी कहानी
'मलंग की कहानी आदित्य और दिशा से शुरू होती जब उनकी गोवा में मुलाकात होती है। दोनों एक प्यार भरी जिंदगी शुरू करते हैं पर कुछ ऐसा होता है कि उनके प्यार की जन्नत तबाह जाती है और प्यार करने आदित्य कुछ और ही बन जाता है। हालात तनाव से भर जाते हहैं और तब कहानी में एंट्री होती है अनिल कपूर और कुणाल खेमू की जो हालात पर काबू पाना चाहते है। लिशने में ये सब बड़ा सीधा सादा लगता है पर फिल्म में इसे बेहद उलझा दिया गया है। फर्स्ट हॉफ तो करेक्टरर्स को समझने समझाने में ही निकल जाता है सेकेंड हॉफ मे कहानी कुछ पेस पकड़ती है पर अंत आने तक भी कुछ सवालों के जवाब नहीं मिले। बतौर डायरेक्टर एक विलेन जैसी हिट और बढ़िया फिल्म देने वाले मोहित सूरी यहां अपने को साबित नहीं कर पाये और इससे तकलीफ होती हैं।
Shikara Box Office Collection Day 3
अगर बात की जाए कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड फिल्म शिकारा की तो ये फिल्म अपनी एक्सपेक्टेशन के हिसाब से परफार्म नहीं कर पाई। फिल्म की कहानी में झोल ने इसके कलेक्शन पर भी असर डाला। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म को इससे बेहतर की उम्मीद थी। बहरहाल रेलिवेंट टॉपिक पर बनी फिल्म होने के कारण फिल् को बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट नंबर मिले पर ये और भी बेहतर हो सकते थे। तरण आदर्श के अनुसार फिल्म नेशुक्रवार को 1.20 करोड़, शनिवार को 1.85 करोड़ और रविवार को 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया इस तरह वीकएंड तक फिल्म की कुल कमाई 4.95 करोड़ रही।
#Shikara witnesses growth, but the 3-day total is low... Should&यve doubled its Day 1 number on Day 3... Needs to stay strong on weekdays - in Day 1 range or thereabouts - to score a respectable Week 1 total... Fri 1.20 cr, Sat 1.85 cr, Sun 1.90 cr. Total: ₹ 4.95 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2020
प्रेम कहानी और समाजिक हालात का कांबो
उम्मीद है शिकारा धीरे-धीरे और अच्छी कमाई की ओर बढ़ सकती है। फिल्म की कहानी में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को एक प्रेम कहानी के जरिए बताया गया है फिल्म में दोनों न्यूकमर्स आदिल खान और सादिआ के फेस खासे रिफ्रेशिंग लगे हैं और उनका काम सेटिस्फेक्टरी रहा है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk