कनाडा की मानद नागरिकता
महिलाओं की शिक्षा की वकालत करने के कारण तालिबान के जानलेवा हमले का शिकार बनी पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई को कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की जाएगी.सरकार ने बुधवार को इस संबंध में घोषणा की.
किशोरियों की शिक्षा के लिए डा़ली जान खतरे में
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला और म्यांमार की विपक्ष की नेता आंग सान सू की को भी कनाडा की मानद नागरिकता प्रदान की जा चुकी है.एक बयान में कनाडा सरकार ने कहा, 'किशोरियों की शिक्षा के लिए अपनी जान को खतरे में डालकर मलाला ने जो साहसिक व प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया है, कनाडा उसका सम्मान करता है.
सिर में मारी गई थी गोली
अब वह उनके लिए खुलकर बोलती हैं, जिनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती.' लड़कियों के शिक्षा के अधिकार के समर्थन में आवाज बुलंद करने के कारण मलाला को पिछले साल अक्टूबर में तालिबान ने सिर में गोली मार दी थी.उन्हें इस साल शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया था.
International News inextlive from World News Desk