पाकिस्तान में वूमेन एजुकेशन की वकालत करने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनी 15 साल की सोशल एक्िटविस्ट मलाला यूसुफजई का नाम इस साल के नोबेल पीस प्राइज के उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने की खबर है. प्राइज का ऐलान इस साल अक्टूबर के आरंभ में होगा, लेकिन 1 फरवरी को नामांकन की लास्ट डेट होने के बाद इस संबंध में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.
पिछले साल पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने मलाला की स्कूल बस को रोकर उस पर गोलियां चलाईं थी. उस घटना के बाद मलाला का इलाज रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल और ब्रिटेन के अस्पताल में हुआ. माना जा रहा है कि मलाला के अलावा इस पुरस्कार के लिए बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेक्स बेलीत्स्की (फिलहाल जेल में बंद हैं) और रूस की ल्यूडमिला एलेक्सयेवा भी नामांकित हुए हैं.
नोबेल शांति पुरस्कार किसे मिलेगा इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके नामांकनों को गोपनीय रखा जाता है. वैसे नोबेल पीस प्राइज की रेस में मलाला का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.
International News inextlive from World News Desk