कितने काम की है गूगल Files Go
यूं तो आजकल स्मार्टफोन में 16GB और 32 जीबी स्टोरेज आम बात हो गई है और अब तो 64 और 128 GB इंटरनल मेमोरी वाले स्मार्टफोन भी बाजार में आ गए हैं। हालांकि वो काफी महंगे हैं इसलिए सब की पहुंच में नहीं है। दूसरी ओर 16 या 32 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन यूज़र आजकल फोन की स्टोरेज कम होने और उसके कारण फोन की स्पीड कम पड़ जाने से परेशान दिखाई देते हैं। अगर फोन की मेमोरी फुल हो जाए तो फोन बहुत स्लो हो जाता है। कभी-कभी हैंग होने लगता है। अब इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लेकर आया है Google। इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। स्मार्टफोंस की इंटर्नल स्टोरेज को खाली रखने और बेकार की जंक फाइलों को और कॉपी फाइलों को हटाने के लिए गूगल ने नई ऐप लॉन्च की है जिसका नाम है Files Go। यह ऐप आपकी गैजेट जिंदगी आसान बना देगी।
ये हैं 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन, इनमें से किसने आपको बनाया दीवाना?
Files Go में हैं ये खूबियां
यह Android ऐप आपके स्मार्टफोन में मौजूद तमाम बेकार फाइलों को हटाने के साथ-साथ तमाम ऐसी डुप्लीकेट फाइल्स और इमेजेस को भी ढूंढकर रिमूव करने में मदद करती है जिन्हें खोज पाना आसान नहीं होता। यही नहीं Files Go ऐप फोन की cache मेमोरी को क्लियर करती रहती है जिससे आपका फोन स्लो और हैंग नहीं होता। Google की फाइल्स गो ऐप को एंड्राएड प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। यह ऐप Android 5.0 लॉलीपॉप और उसके ऊपर के सभी वर्जन में काम करेगी। Files Go ऐप एक बेहतरीन फाइल्स मैनेजर की तरह भी काम करती है। इसके द्वारा आप अपने फोन में मौजूद तमाम एक्स्ट्रा फाइल और फोल्डर को एक क्लिक में माइक्रो एसडी कार्ड पर भेज सकते हैं। अगर आपका माइक्रो SD कार्ड भी जरूरत से ज्यादा फुल है तो उन फाइल्स को सिंगल ऑप्शन से गूगल ड्राइव पर भी सेव करा सकते हैं। इस तरह से Files Go ऐप आपकी फोन मेमोरी को क्लियर करने के साथ-साथ आपकी फोन के डाटा मैनेजमेंट को भी आसान बनाती है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा टाइम भी नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि बहुत सारे काम यह ऐप खुद ही कर लेती है और आप के फोन को धीमा नहीं होने देती।
बड़ी आसानी से हैक हो सकता है आपका FB अकाउंट! एक भारतीय ने खोज निकाली है Facebook की बड़ी खामी
Technology News inextlive from Technology News Desk