दक्षिण भारतीय टच वाली थाली
मां की उपासना देश के हर भाग में होती है तो क्यों ना इस बार थाली में राष्ट्रप्रेम भी परोसें। अपनी थाली को दीजिए दक्षिण भारतीय लुक और इसे केले के पत्ते पर तो सर्व करें ही साथ में असमें शामिल करें समां के चावल की इडली और नारियल की चटनी। साथ में आप कोटू की पूड़ी और रायता भी परोस सकते हैं। 

Vrat ki thali

महाराष्ट्रियन अंदाज
इस थाली में आप को रखना होगा सिंघाड़े या कोटू के आटे का चीला, फलों का रायता , मखाने की सब्जी और गरी की कतली। इसे भी आप केले के पत्ते पर सजा सकते हैं।  

Vrat ki thali

गुजराती थाली
इस थाली में तो आप एक साथ कई आइटम सजा सकते हें। सेहत को ध्यान रखते हुए पूरी की जगह रामदाने के आटै की रोटी लें और उसके साथ मखाने आलू की सब्जी, पनीर के कोफ्ते, लौकी का मीठा नमकीन रायता, साबुदाने की खीर और कई दूसरे पकवान आप अपनी थाली में रख सकते हैं।

Vrat ki thali

सादा परंपरागत खाना
अगर आप व्यस्त हैं और ज्यादा कुछ करने का इरादा नहीं है तो ये थाली है आपके लिए पर फेक्ट। इसमें है बस कोटू की पूरी और आलू की रसेदार व्रत वाली सब्जी।

Vrat ki thali

शानदार उत्तर भारतीय थाली
ये उत्तर भारतीय अंदाज की खासी रिच थाली है। इसमें आप कोटू सिंघारे के आटे की पूरी और परांठा, सीताफल की सूखी सब्जी, रसे की आलू मखाने की सब्जी और थिक ग्रेवी वाला पनीर साथ में है फलों का रायता, लौकी की खीर और सलाद भी।

Vrat ki thali

वैसे अगर आप अपने व्यस्त शेड्यूल में से इन खानों को खुद बनाने का समय नहीं निकाल पा रहे तो चिंता की कोई बात नहीं है। लगभग हर शहर में डिफरेंट भारतीय फूड चेन्स और रेस्टोरेंटस व्रत की थाली ऑफर कर रहे हैं आप वहां भी ये शानदार खाने इंज्वॉय कर सकते हैं।

inextlive from Food Desk

Food News inextlive from Food News Desk