- सेना के विशेष विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा पार्थिव शरीर
- हेलीकॉप्टर से गढ़ीं कैंट स्थित एमएच लाया गया शव
- आज सैन्य सम्मान के साथ की जाएगी अंत्येष्टि
dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: जम्मू-कश्मीर के रजौरी में एक्सप्लोसिव डिफ्यूज करते हुए शरीद हुए दून के मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर रविवार को सेना के विशेष विमान से दून लाया गया। उनका शव गढ़ी कैंट स्थित सेना के अस्पताल में रखा गया है। सोमवार को सैन्य सम्मान के साथ शहीद मेजर चित्रेश का हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया पार्थिव शरीर
रविवार को हवाई अड्डे पर सेना के अधिकारियों ने शहीद मेजर चित्रेश को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर के जरिए दून लाया गया, जिसे मिलिट्री हॉस्पिटल में रखवाया गया है। आज (सोमवार) सुबह उनका पार्थिव शरीर ओल्ड नेहरू कॉलोनी स्थित उनके घर लाया जाएगा। यहां से शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना होगी। शहीद के बड़े भाई नीरज बिष्ट भी रविवार को दून पहुंच गए हैं, वे ब्रिटेन में आईटी इंजीनियर हैं।
शहीद के घर लगा लोगों का तांता
मेजर चित्रेश की शहादत पूरा दून सलाम कर रहा है। हर कोई गमगीन है, सरहद पर शहीद होने वाले इस बेटे के लिए हर आंख में आंसू हैं। जनप्रतिनिधि, सेना, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शहीद के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। रविवार को टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पूर्व सांसद तरुण विजय, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सुबोध उनियाल, विधायक मनोज रावत, विजय सिंह पंवार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उत्तराखंड सब एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर एचएस जग्गी, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट उनके घर पहुंचे।
शादी के 20 दिन पहले शहीद हुए मेजर चित्रेश, शाॅपिंग पूरी करके लाैटे थे ड्यूटी पर