स्कॉर्पियो हुई रिडिजाइन
महिंद्रा ने अपने टॉप मॉडल स्कॉर्पियो को नए फीचर्स और डिजाइन के साथ इंडिया में रिलांच करने का फैसला किया है. कंपनी स्कॉर्पियो को नए फीचर्स के साथ पांच अलग-अलग वेरियंटों S2, S4, S6, S8 और S10 में पेश करेगी. गौरतलब है कि स्कॉर्पियों कंपनी के लिए सबसे फायदेमंद और ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा है. इसलिए कंपनी इस मॉडल को रिडिजाइन करके रिलांच कर रही है. सूत्रों के मुताबिक नई स्कॉर्पियो इसी महीने के लास्ट वीक तक लांच हो जाएगी.
इंजन होगा वही जोरदार
स्कॉर्पियो के नए वेरियंट्स में भी पुरानी स्कॉर्पियो जैसा भरोसेमंद और पॉवरफुल इंजन इंस्टॉल होगा. नए वेरियंट्स में भी 2.2 लीटर का एमहॉक इंजन होगा जो 120 PS का पॉवर और 290 Nm का टॉर्क क्रिएट करता है. हालांकि नए वेरियंट में फ्यूल ईफिशिएंसी, रिफाइंड गियरबॉक्स मौजूद होंगे.
इंटिरियर हो गया है लाजबाब
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के नए वेरियंट्स में इंटीरियर में काफी बदलाव लाया है. नई स्कॉर्पियो में कार की स्टियरिंग पर ही सभी कंट्रोल्स दिए गए हैं. इससे कई फंक्शंस को मैनेज करना आसान होने की उम्मीद है. इसके साथ ही नए लुक में शार्प डिजाइंड लुक हैं जो इसे ट्रेंडी लुक देते हैं. इसके साथ ही कार में क्लाइमेट कंट्रोल करने जैसे स्पेशल फीचर्स हैं.
क्या है नई स्कॉर्पियो की प्राइसिंग
अगर नई स्कॉर्पियो की कीमत की बात की जाए तो यह मॉडल कितने का अवेलेबल होगा यह अभी तक क्लियर नही हो पाया है. हालांकि इस मॉडल को 8 से 11 लाख रुपये के बींच में लांच किया जा सकता है.
Hindi News from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk