12 ब्रेकप्वाइंट बचा कर जीता मुकाबला
लक्जमबर्ग के जाइल्स मूलेर के साथ खेल रहे भूपति ने आस्ट्रलिया के एलेक्स बोल्ट और एंड्रयू विटिंगटन को 7.6, 3.6, 6.4 से हराया। दो घंटे 13 मिनट चले इस मुकाबले में भूपति और मूलर 12 ब्रेकप्वाइंट बचाने में कामयाब रहे। यह 2015 विम्बलडन से बाहर होने के बाद भूपति का तीसरा टूर्नामेंट था। वह पिछले साल के दूसरे हाफ इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग के आयोजन में कोई टूर्नामेंट नहीं खेले थे।
काबाल से हारे पेस
लिएंडर पेस ने चेन्नई ओपन और थाईलैंड में एक चैलेंजर टूर्नामेंट खेला और भारत के ही पूरव राजा के साथ्ा सेमीफाइनल तक पहुंचे। पेस और फ्रांस के जेरेमी चारडी को पहले दौरे में कोलंबिया के 12वीं वरीयता प्राप्त जुआन सेबेस्टियन काबाल और राबर्ट फाराह ने 6.3, 6.4 से हराया। यह मैच 72 मिनट तक चला जिसमें उन्होंने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट गंवाए।