features@inext.co.in
KANPUR: अपकमिंग फिल्म 'द डार्क साइड ऑफ लाइफ: मुंबई सिटी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए फिल्ममेकर महेश भट्ट ने मीडिया से जिया खान को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मौत से पहले जिया उनके पास काम मांगने आई थीं, लेकिन उस वक्त वह किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे थे, ऐसे में वह उनके साथ कोई फिल्म साइन नहीं कर सके।
कुछ समय बाद हो गया निधन
कुछ ही दिनों बाद जिया की सुसाइड की खबर आई तो उन्हें बहुत बुरा लगा। फिल्म द डार्क साइड ऑफ लाइफ: मुंबई सिटी से महेश भट्ट बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'एक्टिंग मुश्किल काम है। इसमें आपको लाइनें याद रखनी होती हैं।
बेटी ने की थी सुसाइड की कोशिश
महेश भट्ट की बेटी ने भी सुसाइड करने की कोशिश की थी। इस मौके पर उन्होंने बेटी शाहीन के बारे में भी बात की जो 'क्लीनिकल डिप्रेशन' का शिकार हो गई थीं। महेश ने बताया, 'बेटी को 16 साल की उम्र में पता चला कि वह क्लीनिकल डिप्रेशन का शिकार है। 12 की उम्र में उसने सुसाइड के बारे में भी सोचा था।
रिया चक्रवर्ती की 'जलेबी' किस किसी फिल्म से नहीं यहां से की गई है कॉपी
'जलेबी' के पोस्टर में खिड़की से लटक कर एक्ट्रेस ने किया प्यार का इजहार तो, फंस गए महेश भट्ट
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk