Happy Mahavir Jayanti 2020 Wishes Images, Quotes, Messages : साल 2020 में जैन धर्म का प्रमुख पर्व महावीर जयंती जिसे Mahavir Janma Kalyanak भी कहते हैं, 6 अप्रैल सोमवार को मनाई जा रही है। यह पर्व जैन मत को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही खास है। बता दें कि जैन धर्म भारत का एक प्राचीन धर्म है, इस धर्म में कई गुरु हुए, जिन्हें तीर्थंकर कहा जाता है। जैन धर्म के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्मदिवस सबसे विशेष है। यह पर्व हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। दृक पंचांग के मुताबिक साल 2020 में यह तिथि 5 अप्रैल रविवार को शाम 7 बजकर 24 मिनट से शुरु होकर सोमवार 6 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के आधार महावीर जयंती 6 अप्रैल को मानी जा रही है। यूं तो महावीर जयंती के पर्व पर जैन धर्म के लोग देश और दुनिया में भव्य समारोह और शोभायात्रा का आयोजन करते हैं, लेकिन इस वर्ष देश- दुनिया कोरोना के कारण लॉकडाउन में जकड़ी है। ऐसे में सामूहिक आयोजन भले ही न हो पाएं, लेकिन आप एक दूसरे को महावीर जयंती के पावन शुभकामना संदेश तो भेज ही सकते हैं। तो फिर यहां पसंद कीजिए महावीर जयंती के शुभकामना संदेश, कोट्स, मैसेजेस, वॉलपेपर्स और शेयर कीजिए सबके साथ।
Mahavir Jayanti 2020 Wishes Images, Quotes, latest Messages, Facebook Whatsapp Status in Hindi : महावीर जयंती के पावर्न पर्व पर शेयर करें ये संदेश, महावीर स्वामी की शिक्षाएं और कोट्स लिखे ये facebook & Whatsapp Status...
1:
सब जीवों ने मेरे प्रति जो अपराध किए हैं
उन्हें मैं क्षमा करता हूँ- महावीर स्वामी
Happy Mahavir Jayanti 2020
2:
सत्य-अहिंसा-धर्म हमारा
नवकार-हमारी शान है।
महावीर-जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है।
जय महावीर जयंती
3:
त्याग की बात तो हर कोई करता है
सत्य का नारा तो हर कोई कहता है।
उतारे कथनी को करनी बनाकर जीवन में
ऐसा महावीर तो एकाध हुआ करता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं...
4:
अहिंसा का डंका, बजाया था वीर ने
धर्म पर बलिदान, हटाया था वीर ने।
अज्ञान अंधकार , मिटाया था वीर ने
जियो और जीने दो, सिखाया था वीर ने।
Happy Mahavir Jayanti 2020
5:
त्याग की बात तो हर कोई करता है
सत्य का नारा तो हर कोई कहता है।
उतारे कथनी को करनी बनाकर जीवन में,
ऐसा महावीर तो एकाध हुआ करता है।
महावीर जयंती की शुभकामनाएं...
6:
भाव हैं तो भक्ति का सुमन जरुर खिलेगा
एक बार तो मुक्ति का सिंहासन भी हिलेगा।
श्री की गहराई मोती चुना करती है
चंदना बन कर देखिए वर्धमान जरूर मिलेगा।
Happy Mahavir Jayanti 2020
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk