कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Samar Jai Singh: कुछ ही दिनों में महाशिवरात्रि का त्योहार आने को है, जिसमें शिवभक्त काफी धूमधाम के साथ शिव भगवान का ये विशेष त्योहार मनाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं। वैसे जब हम आंखें बंद करके भगवान शिव को याद करते हैं तो कई बार हमारे मन में एक ऐसी तस्वीर आती है, जिन्हें हमने टीवी पर देखा होता है। फिर चाहें वो किसी एक्टर ने फिल्म में या फिर टीवी सीरियल में उस किरदार को निभाया हो, वो रोल हमारे दिमाग में भगवान शिव के रूप में बस जाता है।
View this post on Instagram
समर को भगवान शिव मानते थे फैंस
ऐसे ही भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक एक्टर है समर जय सिंह। जिन्होंने 90 के दशक में टीवी के सबसे पॉपुलर शो 'ओम नमः: शिवाय' में भगवान शिव का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए मेकर्स ने पहले 75 लोगों के आडिशन लिए थे, जिसके बाद समर जय सिंह को फाइनल किया गया था। इस शो में उनके द्वारा निभाए गए रोल ने के बाद कई सारे फैंस उन्हें सच में भगवान शिव समझने लगे थे। इसके बाद एक्टर ने 'सम्राट अशोक', 'रामायण' जैसे कई और शो में भी काम किया। लेकिन फिर भी उन्हें हर कोई भगवान शिव कहकर ही बुलाता था। सीरियल के बाद समर जय सिंह ने फिल्मों का रुख किया और 'गदर: एक प्रेम कथा', 'पिंजर', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'अपने', 'एक था टाइगर' जैसे फिल्मों में काम किया।
View this post on Instagram
आखिर अब कहां हैं समर जय सिंह?
सीरियल और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से छाप छोड़ने के बाद समर ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। जिसके बाद वो एक एक्टिंग कोच बन गए और उन्होंने मुंबई में ही अपना खुद का एक्टिंग स्कूल खोल लिया। समर इस इंस्टीट्यूट (क्रिएटिंग कैरेक्टर्स) के जरिए एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को एक्टिंग की ट्रेनिंग देते हैं। बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन समेत कई फिल्मी सितारों ने भी समर जय सिंह के इस इंस्टीट्यूट से ही एक्टिंग सीखी है।
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk