कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। यूथ के बीच टैटू का काफी क्रेज होता है, आज हम आपको टैटू के कुछ ऐसे स्टाइल के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें देखकर आप खुद को ये टैटू बनवाने से रोक नही पाएंगें। इस महाशिवरात्रि आप भगवान शिव के यूनीक टैटू डिजाइन को अपने शरीर में बनवाकर, कूल दिखने के साथ साथ आध्यात्म से भी जुड़े रह सकते हैं।
1. बैक पर त्रिशूल
ये स्टाइल फीमेल के बीच काफी फेमस है। इसमें पीठ पर एक वर्टीकल त्रिशूल बनाया जाता है, जिसके साथ एक डमरू भी अटैच होता है।
2. बैक पर ॐ नमः शिवाय
शिव भक्तों के ॐ नमः शिवाय से अलग सा अटैचमेंट होता है। आप इसे अपने शरीर में बनवाकर आध्यात्म से जुड़ने के साथ साथ कूल भी दिख सकते हैं।
3. कलाई के पास महादेव
ये टैटू डिजाइन यंग मेल्स के बीच काफी ट्रेंड में है। इसमें कोहनी से महादेव का नाम शुरू करते हुए त्रिशूल, डमरू और शिव की तीसरी आंख के साथ कलाई तक इस टैटू को बनाया जाता है।
4. कलाई पर त्रिपुंड
इस टैटू स्टाइल में कलाई पर त्रिपुंड बनाया जाता है। इसे मेल्स और फीमेल्स दोनों के ही बीच काफी पसंद किया जाता है। इस स्टाइल को फीमेल्स अपने बैक नेक पर भी बनवाना पसंद करती हैं।
5. कलाई पर रुद्राक्ष ब्रेसलेट
ये टैटू देखने में बिलकुल रियल लगता है। इसमें हाथ की कलाई पर रुद्राक्ष के डिजाइन का ब्रेस्लेट बनाया जाता है, जिसमें नीचे लाकेट की जगह ओम बनाया जाता है।
6. अंगूठे के पास डमरू
ये एक काफी छोटा, सिंपल और यूनिक डिजाइन है जिसे आप आपने हाथ और नेक पर बनावा सकते हैं। इस स्टाइल को मेल और फीमेल दोनों बनवा सकते हैं।
7. रिंग टैटू
रिंग टैटू को आप अपनी किसी भी उंगली में बनवा सकते हैं, ये टैटू देखने में बिलकुल असली रिंग की तरह लगता है।