कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Mahashivratri 2023 Isha Celebration Live: भगवान शंकर के प्रिय पर्व महाशिवरात्रि पर दिन से लेकर रात तक शिवालयों में भक्‍तों को तांता लगा रहता है। इस खास दिन को लेकर ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्‍गी वासुदेव कहते हैं कि महाशिवरात्रि की रात्रि आध्‍यात्मिक द्रष्टि से हम सभी के लिए बहुत कमाल की है। इस रात में आदि योगी शिव की सच्‍ची भक्ति करके हम जिंदगी में बड़े और सकारात्‍मक बदलाव ला सकते है। तभी तो ईशा फाउण्डेशन महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर स्थित अपने योग केंद्र में भव्‍य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस दिन यानि 18 फवरी को शाम 6 बजे से महाशिवरात्रि का जो सेलीब्रेशन शुरु होगा, वो 19 फरवरी को सुबह 6 बजे तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सद्गुरु जग्‍गी वासुदेव स्‍वयं हजारों भक्‍तों के साथ योग, साधना और शिव भक्ति के साथ ही भगवान नटराज के पसंदीदा गीत संगीत में लीन होकर परम आनंद की प्राप्ति करेंगे।

महाशिवरात्रि 2023 सेलीब्रेशन में शामिल होने के लिए देश और दुनिया भर के हजारों भक्‍त कोयम्‍बटूर पहुंच चुके हैं। महाशिवरात्रि के दौरान होने वाले इस नाइट लॉन्‍ग इवेंट में भारत और बाहर से आए हुए तमाम फेमस कलाकार अपनी परफॉर्मेंस से सभी शिवभक्‍तों को मंत्रमुग्‍ध कर देंगे। बता दें कि ईशा योग केंद्र में हो रहे महाशिवरात्रि फेस्टिवल का सीधा प्रसारण आप youtube.com/inextlive, facebook.com/inextlive के अलावा यहां भी देख सकते हैं, जो 18 फरवरी शाम 6 बजे से 19 फरवरी की सुबह 6 बजे तक लगातार चलेगा।

महाशिवरात्रि 2023 पर भक्‍त पूरी रात करेंगे ध्‍यान और लेंगे भक्तिमय संगीत का आनंद:

ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि 2023 फेस्टिवल सेलीब्रेशन के दौरान जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं, ये रही उनकी डीटेल...

- शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत पंचभूत अराधना से होगी। इसके बाद लिंग भैरवी उत्‍सव और महायात्रा, फिर आदियोगी दिव्‍य दर्शन का अलौकिक आनंद भक्‍तों को मिलेगा।

- इसके बाद सद्गुरु के साथ सत्‍संग और मध्‍यरात्रि ध्‍यानसत्र का कार्यक्रम होगा। फिर 'शंभू मेडिटेशन' का सत्र शुरु होगा, जो आपकी जिंदगी के नए आयाम खोलेगा।

- इसके बाद शुरु होगा रातभर लगातार चलने वाला भक्तिमय संगीत का लाइव प्रोग्राम। इसमें एक से बढ़कर एक फेमस आर्टिस्‍ट अपनी परफॉर्मेंस का जादू चलाएंगे। यह कार्यक्रम पूरे इवेंट का वो हिस्‍सा है, जिसमें भक्‍तों को सबसे ज्‍यादा आनंद आने आएगा।

- सुबह साढ़े 3 बजे के बाद यहां मौजूद लोग सद्गुरु जग्‍गी वासुदेव के साथ ब्रह्म मुहूर्त चैंट में भी शामिल होंगे।

साभार: isha.sadhguru.org

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk