भगवान शिव के आराधना का दिन है महाशिवरात्रि। इस वर्ष महाशिवरात्रि 04 मार्च को पड़ रही है। इस दिन भगवान शिव की अराधना से सभी कष्ट मिट जाते हैं और अविवाहित युवतियों को उनका मनपसंद वर मिलता है। शादीशुदा महिलाओं के भोलेनाथ को प्रसन्न करने पर उनके वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।
1. इस दिन बिल्व वृक्ष के नीचे खड़े होकर खीर और घी का दान करने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है।
2. सुहागन स्त्री को सुहाग का समान भेंट में देने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
3. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन की परेशानियां दूर हो सकती हैं।
4. रात में शिव मंदिर में दीया जलाएं। शिव पुराण के अनुसार, कुबेर देव ने पूर्व जन्म में रात के समय शिवलिंग के पास रोशनी की थी, जिससे अगले जन्म में वो देवताओं के कोषाध्यक्ष बने।
5. इस दिन पारद का छोटा शिवलिंग घर के मंदिर में स्थापित करें। शिवरात्रि से रोज इसकी पूजा करें। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
दुष्टों को दंड देने के लिए शिव ने लिया भैरव अवतार
पूजा करते समय आप भी तो नहीं करते हैं ये 10 गलतियां, ध्यान रखें ये बातें