आखिर क्यों टूटा गठबंधन
मुखपत्र सामना में पीएम मोदी और बीजेपी पर उद्धव ने निशाना साधा. उद्धव ने लिखा है,'हम भी पीएम का आदर करते हैं, लेकिन ये गठबंधन कहां टूटा. सिर्फ सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन टूट गया. उस वक्त शिवसेना को लेकर आदर भाव कहां गया था. अगर गठबंधन बरकरार रखते तो वो बालासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होती. महाराष्ट्र को तोड़ने का सपना लेकर बीजेपी वाले चुनाव में उतरे हैं.'

25 साल पुरानी दोस्ती टूटी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच में 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया है. प्रमोद महाजन और शिवसेना प्रमुख बाला साहब ठाकरे के सयुंक्त प्रयासों से बना गठबंधन आगामी चुनाव में सीटों के बंटवारे में पड़कर टूट गया है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से शिवसेना और बीजेपी में चुनाव में सीटों को लेकर तनाव व्याप्त था. शिवसेना महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी ताकि वह असेंबली में अपनी सरकार बना सकते. वहीं बीजेपी का कहना था कि शिवसेना 147 सीटों पर चुनाव लड़े और बीजेपी को 127 सीटों पर चुनाव लड़ने दे और गठबंधन के अन्य दलों को 14 सीटों पर चुनाव लड़ने दे. लेकिन इसके लिए शिवसेना आखिर तक तैयार नही हो पाई और स्वयं 151 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करती रही. शिवसेना की सीटों को लेकर जिद और मुख्यमंत्री बनने की लालसा को देखते हुए बीजेपी ने यह गठबंधन तोड़ना उचित समझा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk