नासिक / दिल्ली (एएनआई /पीटीआई)। Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के लिए आज अहम दिन है। आज ये तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी कि पार्टी में किसका पलड़ा भारी है। बुधवार को शरद पवार और अजित पवार दोनों ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। जी हां एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज 5 जुलाई को मुंबई में एक बैठक बुलाई है। खास बात तो यह है कि आज ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी समूह ने भी एक अलग बैठक बुलाई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के चीफ व्हिप जीतेंद्र अवहाद द्वारा मंगलवार को जारी एक लाइन व्हिप में कहा गया है कि शरद पवार ने 5 जुलाई को वाई बी चव्हाण केंद्र में दोपहर 1 बजे बैठक बुलाई है और बैठक में उपस्थित रहेंगे। सभी विधायकों के लिए अनिवार्य है। जीतेंद्र अवहाद का दावा है कि सभी विधायक शरद पवार के साथ हैं।


एनसीपी के 53 विधायक
महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के 53 विधायक हैं। बतादें कि रविवार को भतीजे अजित पवार के 8 विधायकों संग शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने के बाद वरिष्ठ शरद पवार ने अवहाद को चीफ व्हिप नामित किया। वहीं अजीत पवार खेमे ने मंगलवार को सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों, कार्य समिति के सदस्यों और अन्य को एक नोटिस जारी किया। इस नोटिस में उन्हें समूह द्वारा नियुक्त महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा बुधवार को उपनगरीय बांद्रा में एमईटी संस्थान में बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया।


इन विधायकों ने किए साइन
नोटिस शिवाजीराव गर्जे द्वारा जारी किया गया था, जिन्हें शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने "पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने" के लिए निष्कासित कर दिया है। अजित पवार ने कहा कि 42 विधायकों ने हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं और कुछ और विधायकों के हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। बतादें कि एनसीपी को तब विभाजन का सामना करना पड़ा जब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अजित पवार अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। इसके साथ ही अजीत पवार ने 8 विधायकों के साथ राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें - Maharashtra Politics: सियासी घमासान के बीच एनसीपी पार्टी का नया दफ्तर, 5 जुलाई को शरद या अजीत पवार ! किसकी बैठक में जाएंगे विधायक

National News inextlive from India News Desk