मुंबई (एएनआई)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार की शाम एक फेसबुक लाइव में अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उन्होंने विधान परिषद के सदस्य के पद से भी रिजाइन कर दिया। शिव सेना नेता उद्धव ने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं एनसीपी और कांग्रेस के लोगों जिन्होंने मेरा सहयोग किया, उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।'


दो शहरों के नाम बदलने पर जताई संतुष्टि
शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, 'औरंगाबाद को सांभाजी नगर और उस्मानाबाद को धाराशिव नाम से आधिकारिक रूप से जाना जाएगा। मैं इससे संतुष्ट हूं क्योंकि ये नाम बालासाहब ठाकरे ने ये नाम दिए थे। जब दोनों शहर के नाम को बदलने का प्रस्ताव पास किया गया उस समय शिव सेना से केवल अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ठाकरे मौजूद थे। इस प्रस्ताव को एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने सपोर्ट किया।'

National News inextlive from India News Desk