नई दिल्ली (पीटीआई)। महाराष्ट्र में सियासी घमासान लगभग अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने कल शाम सीएम पद की शपथ ली। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट शिंदे और 15 अन्य बागी विधायकों के अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है। शिवसेना प्रमुख सुनील प्रभु एकनाथ शिंदे और 15 बागी विधायकों पर विधानसभा से निलंबन की मांग वाली याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को सुनवाई करेगा।
तत्काल सुनवाई की जरुरत है
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला वाली पैनल से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित 15 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही लंबित होने के कारण याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है। पैनल 11 जुलाई को नई याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है। इससे पहले 29 जून को सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा 31 महीने पुरानी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को बहुमत साबित करने के लिए गुरुवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट लेने के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद संकटग्रस्त पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम का पद छोड़ दिया था।

National News inextlive from India News Desk