बनाया जायेगा स्मारक
लंदन स्थित भीमराव अंबेडकर के घर को इंडिया ने खरीदने की पहल की है. बताया जा रहा है कि 40 करोड़ रुपये के मकान को लेकर एक स्मारक की शक्ल दे सकता है, जहां 1920 के दशक में सामाजिक न्याय के पुरोधा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रहे थे. अभी हाल ही में 'किंग हेनरीज रोड' स्थित इस 2,050 वर्गफुट की इस संपत्ति को 'फेडरेशन ऑफ अंबेडकराइट एंड बुद्धिस्ट ऑर्गेनाइजेशन' (फाबो) ने खरीदने की पहल की है. इसके लिये उसने महाराष्ट्र सरकार से 40 करोड़ रुपये की मांग की है. फिलहाल इस घर के बिकने की खबर बताई जा रही है.

आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा
फाबो, यूके की अध्यक्ष संतोष दास ने कहा,'मैं खुश हूं कि महाराष्ट्र सरकार ने फाबो-यूके की ओर से उस मकान को खरीदने के लिये की गई पहल का समर्थन किया है, जहां डॉक्टर अंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ाई के दौरान रहते थे.' इसके साथ ही उन्होंने कहा,'हम अभी आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं.' इससे पहले महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री नितिन राउत ने राज्य सरकार से कहा था कि वह केंद्र के साथ मिलकर इस संपत्ति को खरीदने का प्रयास करें.'

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk