मुंबई (एएनआई)। मुंबई में एक स्पेशल पीएमएलए अदालत ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार दिनों की हिरासत में भेज दिया। अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने हालांकि, ईडी की हिरासत के दौरान अनिल देशमुख के घर के खाने और दवाओं के आवेदन को स्वीकार कर लिया। अदालत के आदेश के अनुसार उनके वकीलों को भी पूछताछ के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति दी जाएगी।
सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया
अनिल देशमुख को एजेंसी ने सोमवार रात मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा लगाए गए रंगदारी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। परम बीर सिंह ने अनिल देशमुख पर बर्खास्त सहायक निरीक्षक सचिन वाजे से हर महीने मुंबई के होटलों और बार से 100 करोड़ रुपये लेने के लिए कहने का आरोप लगाया।
कथित 100 करोड़ रुपये का मामला
जांच एजेंसी महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में कथित 100 करोड़ रुपये के रिश्वत-सह-जबरन वसूली रैकेट में उसके द्वारा की जा रही आपराधिक जांच के संबंध में पीएमएलए तहत देशमुख का बयान दर्ज करेगी। इसने अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दायर भ्रष्टाचार के मामले के आधार पर मामला दर्ज किया।
National News inextlive from India News Desk