लापता महिला की जांच के दौरान हुआ खुलासा

महाराष्ट्र पूर्व प्राथमिक शिक्षिका सेविका संघ एमपीपीएसएसएस की अध्यक्षा 49 वर्षीय मंगल जेढ़े के रहस्यमय ढंग से लापता होने की जांच के दौरान पुलिस को डॉक्टर पोल द्वारा किए गए 6 कत्लों की जानकारी हुई। एमपीपीएसएसएस के महासचिव शौकत पठान ने कहा मंगल जेढ़े गर्भवती थीं और बेटी बच्चे को जन्म देने वाली थी। जिसके लिए वह वाई से पुणे के लिए निकली थीं लेकिन वह पुणे कभी पहुंचीं ही नहीं।

दवाईयों के ओवरडोज से हुई छह की मौत

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पुणे जाने से पहले पीड़िता ने पोल से मुलाकात की थी। उस दौरान दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। मंगल जेढ़े ने पोल को उसकी आपराधिक करतूतों का खुलासा करने की धमकी भी दी थी। पोल ने अपनी सहायिका नर्स ज्योति मांद्रे के साथ वाई बसअड्डे से मंगल जेढ़े का अपहरण कर लिया और वाई से 13 किलोमीटर दूर पोल के फार्महाउस ले गए। अगले दिन पोल और ज्योति ने मंगल जेढ़े को ढेर सारी दवाइयां खिलाकर मार डाला।

फार्महाउस में दफन कर दिए शव

इसके बाद दोनों ने मंगल जेढ़े का शव फार्महाउस के सुनसान कोने में दफना दिया। मंगल जेढ़े के लापता होने पर एमपीपीएसएसएस ने सीआईडी से इसकी जांच करवाए जाने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान मांद्रे को ढूंढ़ निकाला और मांद्रे ने ही पुलिस को डॉक्टर पोल का पता बताया। पुलिस ने पोल को मुंबई के दादर से 13 अगस्त गिरफ्तार कर किया।

शवों की तलाश में जुटी पुलिस

पोल ने मंगल जेढ़े की हत्या और उसके शव को ठिकाने लगाने का आरोप स्वीकार किया है। पुलिस ने डॉक्टर पोल द्वारा बताई गई जगह से मंगल जेढ़े का शव बरामद किया है। पोल ने पुलिस की पूछताछ के दौरान पांच महिलाओं और एक पुरुष की हत्या की बात स्वीकार की। उसने बताया कि कत्ल की गई पांचों महिलाओं के शव उसके फार्महाउस में ही दफनाए हैं। जबकि पुरुष का शव उसने पास के तालाब में फेंक दिया था। घणवत ने बताया कि पुलिस पोल के फार्महाउस से बाकी चार महिलाओं के शव बरामद करने की कोशिश कर रही है।

Weird News inextlive from Odd News Desk