अकोला (एएनआई)। Maharashtra Accident : महाराष्ट्र के अकोला में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे को लेकर अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि रविवार को यहां टिन शेड पर एक पुराना पेड़ गिर गया। शेड पर जब पेड़ गिरा तो उस वक्त उसके नीचे करीब 40 लोग मौजूद थे। इनमें से 36 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनमें से चार को मृत लाया गया था। उन्होंने कहा, बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई। भक्त अकोला जिले के पारस में एक धार्मिक समारोह के लिए एकत्रित हुए थे।


डिप्टी सीएम ने घटना पर दुख जताया
वहीं इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, "यह बेहद दर्दनाक है कि अकोला जिले के पारस में एक धार्मिक समारोह के लिए एकत्र हुए लोगों के टिन शेड पर एक पेड़ गिरने से कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मैं उनके प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा, "कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और घायलों का समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं। हम लगातार उनके संपर्क में हैं।
आर्थिक सहायता देगी राज्य सरकार
हादसे के घायलों के इलाज के बारे में बात करते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, 'घायलों में से कुछ को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है।

National News inextlive from India News Desk