कानपुर। Mahashivratri 2020 Isha Celebration Live: यूं तो महाशिवरात्रि के पर्व पर दिन भर शिवालयों में भक्तों को तांता लगा रहता है, लेकिन ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि महाशिवरात्रि की रात बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस रात में आदि योगी शिव की सच्ची भक्ति करके हम जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते है। तभी तो ईशा फाउण्डेशन महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर स्थित अपने योग केंद्र में भव्य कार्यक्रम आयोजित करता है। 21 फरवरी की शाम 6 बजे से महाशिवरात्रि का जो सेलीब्रेशन शुरु होगा, वो 22 फरवरी सुबह 6 बजे तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान सद्गुरु जग्गी वासुदेव स्वयं मौजूद रहकर योग, साधना और शिव की भक्ति पर चर्चा करेंगे।
देश भर के कलाकारों ने किया परफॉर्म
महाशिवरात्रि 2020 सेलीब्रेशन में देश और दुनिया भर हजारों भक्त पहुंच चुके हैं। आज होने वाले इस नाइट लॉन्ग इवेंट में देश और भारत के बाहर से आए हुए तमाम फेमस कलाकार मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस देंगे। बता दें कि ईशा योग केंद्र में पूरी रात चलने वाले शिवरात्रि फेस्टिवल का सीधा प्रसारण आप यहां लाइव देख सकते हैं।
महाशिवरात्रि 2020 पर पूरी रात भक्त करेंगे ध्यान और आनंद
ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि 2020 फेस्टिवल सेलीब्रेशन के दौरान जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं, ये रही उनकी डीटेल...
- शाम 6 बजे कार्यक्रम की शुरुआत पंचभूत अराधना से होगी। इसके बाद लिंग भैरवी उत्सव और महायात्रा, फिर आदियोगी दिव्य दर्शन का अलौकिक आनंद भक्तों को मिलेगा।
- इसके बाद सद्गुरु के साथ सत्संग और मध्यरात्रि ध्यानसत्र का कार्यक्रम होगा। फिर महा प्रसाद का आयोजन होगा। जिसमें प्रसाद बनाने, और पाने के लिए हजारों भक्त यहां जुटते हैं।
- फिर शुरु होगा रातभर लगातार चलने वाला भक्तिमय संगीत का लाइव शो। इसमें एक से बढ़कर एक फेमस आर्टिस्ट अपनी कला का जादू चलाएंगे। यह कार्यक्रम पूरे इवेंट का सबसे रोमांचक और आनंद देने वाला हिस्सा है।
- ब्रह्म मुहूर्त में सद्गुरु जग्गी वासुदेव यहां मौजूद लोगों को मेडिटेशन कराएंगे।
चरम पौरुष के प्रतीक हैं नटराज, वही हैं भगवान शिव: Sadhguru Jaggi Vasudev
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk