खरगोन (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां बुधवार सुबह ईंधन टैंकर में आग लग गई। इस सबंध में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने स्थानीय लोगों के हवाले से कहा कि अंजनगांव के लोग टैंकर के गांव के पास पलट जाने के बाद उसे देखने के लिए जमा हो गए थे। इस दाैरान तभी टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में आग लगने से एक महिला की मौत और 23 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से एक ने कहा कि टैंकर पलटने के बाद उसमें विस्फोट हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बिस्तान थाना क्षेत्र के अंजनगांव गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुई।

अधिकारियों को घटना की जांच करने को कहा गया
खरगोन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने संवाददाताओं को बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का टैंकर पलटने के बाद हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 23 अन्य झुलस गए। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रंगूबाई (19) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि बीपीसीएल के अधिकारियों को घटना की जांच करने को कहा गया है। टैंकर चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए हैं।

National News inextlive from India News Desk