गौर करें जानकारी पर
रेलवे बोर्ड निदेशक (यात्री व विपणन) विक्रम सिंह ने इस बारे में रेलवे के तमाम जोनल कार्यालयों में चिट्ठी भेजी है. इसके अंतर्गत जानकारी दी गई है कि प्रीमियम ट्रेनों की तरह सुविधा ट्रेनों का किराया भी डायनेमिक ही होगा. इसका मतलब यह है कि हर बीस फीसदी टिकट की बुकिंग के बाद किराया बढ़ जाएगा. इसका मतलब यह है कि आखिर में बचे यात्रियों को बीस फीसदी टिकट के लिए तीन गुना ज्यादा किराया चुकाना होगा. इन सुविधा ट्रेनों के बारे में जानकारी दी गई है कि इनका मेंटीनेंस व कैटरिंग सुविधाएं राजधानी-शताब्दी की तरह होंगी.
कुछ ऐसी होगी टिकटिंग व्यवस्था
इन ट्रेनों की टिकटिंग व्यवस्था पर गौर करें तो इसमें उपलब्ध सौ फीसदी सीटों को बीस-बीस फीसदी के हिसाब से पांच भागों में बांटा गया है. इनमें पहली बीस फीसदी टिकट पर बस फेयर व तत्काल चार्ज लगाया जाएगा. इसके बाद आगे हर बीस फीसदी पर चार्ज बढ़ता जाएगा. इसके अंतर्गत जब पहली बीस फीसदी टिकट पर बेस फेयर व तत्काल चार्ज लगेगा, तो उसके बाद अगली बीस फीसदी पर डेढ़ गुना, उसके बाद बीस फीसदी पर दो गुना, आगे बचे बीस फीसदी पर ढाई गुना चार्ज और आखिर में बचे बीस फीसदी टिकटों पर तीन गुना ज्यादा चार्ज यात्रियों को देना होगा. चार्ज की बढ़त यहीं खत्म नहीं होती, इसके अलावा रिजर्वेशन, कैटरिंग व सर्विस टैक्स चार्ज भी इसमें जोड़ दिए जाएंगे.
रिफंड की होगी सुविधा
इसके अलावा ट्रेन से जुड़े और भी कुछ नियम हैं जिनपर आपको ध्यान देना होगा. मसलन अगर आप किसी कारण से अपनी इस ट्रेन की टिकट को कैंसिल कराना चाहते हैं तो ट्रेन के खुलने से छह घंटे पहले तक ही टिकट कैंसिल कराई जा सकेगी. छह घंटे से समय कम हो जाने पर यात्री को किसी भी तरह का कोई भुगतान नहीं किया जाएगा. वहीं इसके साथ ही एसी टू टियर व फर्स्ट क्लास के यात्रियों को पचास फीसदी किराया रिफंड किया जाएगा. इसके अलावा एसी थर्ड व एसी चियरकार में 90 रुपये तक रिफंड की सुविधा मिलेगी. वहीं स्लीपर में 60 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से रिफंड होगा.
ये होंगी खास बातें
इस ट्रेन की टिकट को बुक कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा 30 दिन पहले या कम से कम दस दिन पहले ही टिकट बुकिंग खुलेगी. इसके अलावा इन ट्रेनों में किसी भी तरह की छूट की आशा न करें. किराए को लेकर एक खास बात और है कि हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक समान किराया होगा. इसमें किसी का भी फ्री पास, कॉम्प्लीमेंट्री पास, वारंट, छूट वाउचर मान्य नहीं होगा. टिकट ई-टिकटिंग के अलावा टिकट पीआरएस काउंटर पर भी मिलेगा. ध्यान दें कि टिकट का मोडिफिकेशन या डुप्लीकेट जारी नहीं किया जाएगा. टिकट की बुकिंग सिर्फ जनरल कोटे से ही होगी. आप अगर टिकट की अपग्रेडिंग के बारे में सोच रहे हैं तो ये सुविधा इस ट्रेन में नहीं मिलेगी.
अगर हो जाए ट्रेन कैंसिल
जानकारी दी गई है कि किसी भी तरह के टिकट के लिए टीडीआर को फाइल करना होगा. इसके अलावा हां, एक अच्छी सुविधा ये भी होगी कि अगर किसी यात्री को बर्थ नहीं मिलती है तो उनका पूरा किराया वापस किया जाएगा. इसके अलावा किन्हीं कारणों से अगर ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो ट्रेन खुलने के 72 घंटे में यात्री को सिर्फ टीडीआर फाइल करना होगा और उसे उसका किराया वापस कर दिया जाएगा.
Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk