उज्जैन / भोपाल (एएनआई / पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक बड़ी साैगात देने वाले हैं। वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में 850 करोड़ रुपये की महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी उद्घाटन करने से पहले महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा उनके भारत माता मंदिर में प्रार्थना करने की भी संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माैके पर एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इस अवसर पर महाकालेश्वर धाम राेशनी से जगमगा रहा है। वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं । महाकाल पथ में 108 स्तंभ (खंभे) हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं।
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the first phase of the Mahakaleshwar Temple corridor development project in Ujjain, Madhya Pradesh, today
(file photos) pic.twitter.com/PeUl1Sw3RS— ANI (@ANI) October 11, 2022
कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, 'महाकाल लोक' परियोजना के पहले चरण से तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण पर फोकस करना है। परियोजना के तहत मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है। 'महाकाल लोक' के पहले चरण को 316 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं।
National News inextlive from India News Desk