पिछली बार भर्ती के दौरान कुछ गलतियां हुईं
धार/मध्य प्रदेश(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के धार जिले में बीते कुछ दिनों से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट चल रहा है। ऐसे में जिला अस्पताल में उम्मीदवारों की पहचान के लिए उनके सीने पर जाति-एससी (अनुसूचित जाति) और एसटी (अनुसूचित जनजाति) लिख दिया गया। यह उम्मीदवारों ने इसका विरोध किया लेकिन इस दौरान मेडिकल परीक्षण करने वाले नहीं माने। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि ऐसा लगता है कि यह करने के पीछे कोई बुरी भावना नहीं होगी। पिछली बार भर्ती के दौरान कुछ गलतियां हुईं थीं।
जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इसलिए हो सकता इस बार जिला अस्पताल ने किसी भी गलती को न दोहराने के लिए ऐसा किया हो। हालांकि अब मामले की सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। बतादें कि उम्मीदवारों के सीने पर जाति-एससी और एसटी लिखे जाने के मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। ऐसे में राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया और जांच के आदेश दिए। वहीं इस पूरे मामले को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने कहा कि यह घटना आपराधिक कृत्य है। पार्टी ने एससी / एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नीतीश कुमार ने PM मोदी को लिखा खत, इन वजहों से मांगा राम मनोहर लोहिया के लिए 'भारत रत्न'
National News inextlive from India News Desk