ट्रक से कुचल कर हुई थी नाग की मौत
साल 2015 में ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में गेट नंबर एक के पास नाग-नागिन रोड पार कर रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रक के नीचे आ जाने से नाग की मौत हो गई। नाग की मौत के गम में नागिन वहीं रोड पर बैठ गई। कई लोगों ने नागिन को हटाने का प्रयास किया पर नागिन टस से मस नहीं हुई। घटना से आगरा मुंबई राजमार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप पकड़ने वालों की मदद से नागिन को वहां से हटाया। दूसरे दिन नागिन ने भी नाग के मरने की जगह पर आकर दम तोड़ दिया।
नाग-नागिन की मौत पर बनाया मंदिर
नाग की मौत के वियोग में दम तोड़ने वाली नागिन और नाग को वहां के लोगों ने पूरे विधिविधान के साथ अंतिम -संस्कार किया। लोगों ने ना सिर्फ दोनों का अंतिम संस्कार किया बल्कि नाग-नागिन का प्रेम देखकर वहां के लोगों उनका मंदिर बनवाया। नाग-नागिन की एक मूर्ति के साथ पास में ही एक मंदिर की स्थापना कर दी। नाग-नागिन के अंतिम संस्कार के बाद वहां के स्थानीय नागरिक उनके नश्वर शरीर को गंगा नदी में विसर्जित करने के लिए ले गए। उसके बाद वहां से श्रद्धालुओं ने सती नागिन का मंदिर बनवाया। जहां रोजाना उनकी पूजा की जाती है। नागपंचमी के दिन यहां बड़ी धूम-धाम से मेले का आयोजन किया जाता है।