रीवा (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। दुर्घटना शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे तेनथार कस्बे के पास हुई। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा, बस हैदराबाद से गोरखपुर (यूपी में) जा रही थी, तभी सोहागी घाटी क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 30 पर एक स्थिर ट्रेलर-ट्रक से टकरा गई। इस दाैरान 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने तेनथार से रीवा ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि बाद में एक और व्यक्ति ने रीवा के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दिवाली पर घर जा रहे थे लोग
रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सोहागी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। चश्मदीदों ने बताया कि बस में सवार ज्यादातर लोग मजदूर थे और वे दिवाली के त्योहार के लिए घर जा रहे थे। एसपी ने कहा कि ज्यादातर घायलों को तेनथार के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को रीवा में स्थानांतरित कर दिया गया।
एमपी सीएम ने यूपी सीएम से की बात
वहीं हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें हादसे की जानकारी दी। सीएम शिवराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बताया कि गंभीर रूप से घायलों का रीवा के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों के इलाज का खर्च मध्यप्रदेश सरकार वहन करेगी। वहीं जिन लोगों को मामूली चोटें आईं, उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में उन्हें दूसरी बस से प्रयागराज के लिए भेज दिया गया।
National News inextlive from India News Desk