बिजनोर (आईएएनएस): TV actor Bhupinder Singh Arrest News: उत्तर प्रदेश के बिजनोर जिले में भूमि विवाद से संबंधित मामले में एक हत्या के बाद टीवी एक्टर भूपिंदर सिंह और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह ने गलती से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने टीवी एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है ओर उनके दो सहयोगियों की तलाश जारी है जो अभी भी फरार हैं।
एक पेड़ के कारण हुआ झगड़ा और फिर...
बता दें कि भूपिंदर सिंह कुआंखेड़ा खदरी के रहने वाले हैं। उनका खेत गुरदीप सिंह के घर के बगल में है। यह मामला तब शुरू हुआ जब जमीन की सीमा पर मौजूद एक यूकेलिप्टस के पेड़ के कारण दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। हालात बेकाबू हो गए और एक्टर ने लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चला दी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गुरदीप सिंह, उनकी पत्नी मीराबाई और उनका बेटा अमरीक बूटा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, गुरदीप सिंह के 22 साल के बेटे गोबिंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के बाद, DIG मुनिराज मौके पर पहुंचे और सिंह और उनके घरेलू नौकर ज्ञान सिंह, गुर्जर सिंह और जीवन सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। ज्ञान सिंह को देर शाम हिरासत में ले लिया गया, जबकि जीवन सिंह और गुर्जर सिंह फरार हैं। भूपिंदर सिंह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'जय महाभारत' से की थी। उन्होंने 'एक हसीना थी', 'तेरे शहर में', 'मधुबाला-एक इश्क एक जुनून' और कई मूवीज में भी अपन रोल किए हैं, जिनसे उन्हें पहचान मिली है।