मुंबई (मिड-डे)। जब ये रिपोर्टस सामने आई थीं कि इम्तियाज अली फेमस वेटेनर एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक बनाने वाले हैं तो मूवी लवर्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई थी। वेलेंटाइन डे, जो मुगल-ए-आजम मूवी की इस स्टार की बर्थ एनिवर्सरी भी थी, पर इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट होनी थी। हालांकि, इस वेटरन एक्टर की बहन मधुर बृज भूषण की तरफ से की गई लाख कोशिशों के बावजूद वह अपने घरवालों को इस प्रोजेक्ट के लिए इजाजत देने के लिए मना नहीं पाईं। मधुर ने 'मिड-डे' को बताया कि उन्हें उनकी बहन कनीज बलसारा की तरफ के तीखा विरोध झेलना पड़ा।
बच्चों ने नहीं करने दी बहन से मुलाकात
उन्होंने आगे बताया, 'इम्तियाज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मेरी बहनों से 'नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी)' मांगी थी पर उनका कहना था कि वे यह बायोपिक नहीं बनने देना चाहतीं।' मधुर का कहना था कि उन्होंने उन्हें यह समझाने की बहुत कोशिश की थी कि उनकी कहानी इस मूवी का हिस्सा नहीं होगी लेकिन वह उन्हें मनाने में कामयाब नहीं हुईं। उनके मुताबिक, 'कनीज के बच्चों ने उन्हें मुझसे बात नहीं करने दी। मैंने उनसे अग्रीमेंट पढने को कहा लेकिन उन्होंने मुझे और मेकर्स को नोटिस भेज दिया। इम्तियाज ने मिस्अंडरस्टैंडिंग का हवाला देकर कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया। वह मधुबाला के बर्थडे पर इसकी अनांउसमेंट करने वाले थे, इसी दिन उनकी मूवी लव आज कल रिलीज हो रही थी।'
मौका हाथ से निकल जाने का है काफी दुख
मधुर ने यह भी बताया कि उनकी एक और बहन ने उनसे कहा था कि वह मेकर्स से दूर रहें। पर उनका कहना था कि वह इस वेटरन एक्टर की जिंदगी में इम्तियाज का इंटरेस्ट देखकर ही उनके पास गई थीं। मधुर का कहना था, 'गोल्डन अपॉर्च्युनिटी हाथ से निकल जाने का दुख तो होता ही है। मैं आज भी चाहती हूं कि यह बायोपिक बने।' मधुर ने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल बुजुर्ग लोगों के लिए घर बनाने पर करना चाहती हैं। वह आगे बताती हैं, 'मैं अपने गुरुजी अरविंद मालवीय के साथ गरीब बच्चियोंं के लिए एक स्कूल खोलना चाहती हूं, जहां उन्हें फ्री एजुकेशन दी जाएगी।'
hitlist@mid-day.com
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk