इंडिया को चाईना ने किया कॉपी
चीनी सरकार ने काम के मामले में मोदी सरकार को कॉपी करना शुरू कर दिया है. दरअसल चीनी सरकार ने अपने मेड इन चाइना कैंपेन की शुरूआत उस वक्त की जब भारत अपने दूतावासों के द्वारा दुनियाभर में मेक इन इंडिया कैंपेन लांच कर रहा था. गौरतलब है कि चीन के ग्वांगझू, शंघाई और हॉंगकॉंग की इंडियन एंबेसीज में मेक इन इंडिया कल ही लांच हुआ था.
चीन ने बढ़ाया रिसर्च पर खर्चा
चीन ने अपने मेड इन चाइना कैंपेन को लांच करके रिसर्च एवं डेवलपमेंट एक्टिविटीज में खर्च को बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हाईटेक इंपॉर्ट को भी बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि चीनी सरकार ने अपने देश में रिसर्च एवं डेवलपमेंट पर पैसा खर्च करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट देने का प्रावधान रखा है. इन कंपनियों में एविएशन, बायो-मेडिसन उत्पादन, रेलवे एवं जहाज निर्माण, कंप्यूटर-टेलीकम्यूनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगी.
भारत से बचाना है बिजनेस
Hindi News from Business News Desk
International News inextlive from World News Desk