कोलकाता (पीटीआई)। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशकों व एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने मिल कर एक शाॅर्ट फिल्म बनाई है। इस मूवी को एक्टर्स ने अपने- अपने घरों पर रह कर ही सेपरेटली शूट किया है। लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए इसकी शूटिंग सेपरेटली की गई बाद में एडिट कर उसे वीडियो में डाल दिया गया। ये शाॅर्ट फिल्म यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगी। इसे लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही भर- भर के लाइक्स व शेयर दिए हैं। बता दें कि 13 मिनट की शाॅर्ट फिल्म का काॅनसेप्ट सीएम ममता बनर्जी ने दिया था।
इन एक्टर्स ने इसमें की एक्टिंग
इस शाॅर्ट फिल्म में मनवता पर संकट और इंसानियत का अनिश्चित होना दिखाया गया है। इस शाॅर्ट फिल्म का निर्देशन अरिंदम सिल, ने किया है जिसका नाम है 'झोर थामे जाबे एक दिन'। इसमें बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर नजर आ रहे हैं। इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, कोयल मल्लिक, मिमी चक्रवर्ती, नुसरत जहां, सुभाश्री गांगुली, परमब्रत चटर्जी और अबीर चटर्जी जैसे एक्टर दिखे हैं। निर्देशक ने बताया, 'सभी एक्टर्स ने घर पर रह कर अपने फोन से शूट किया और मुझे भेज दिया। इसका म्युजिक बिक्रम घोष ने दिया है। इसे कोरोना वायरस से जुड़ी अवेयरनेस फैलाने के लिए और महामारी के लिए फंड रेज करने के लिए बनाया गया है।'
दिखाई गई ये कहानी
इस शार्ट फिल्म में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है। उनमें से एक हाउस वाइफ है और दूसरी वर्किंग वुमन है। निर्देशक शिबोप्रोसाद ने बताया, 'शो में दिखाया गया है कि किस तरह एक हाउस वाइफ और वर्किंग वुमन एक- दूसरे की पूरक हैं। इसे देख कर दर्शकों के चेहरे पर स्माइल आ जाएगी जो इस वक्त लाॅकडाउन में घर पर बैठे हैं। सभी लोगों ने अपने फोन से वीडियो बनाए और फिर उन सभी को एक साथ एडिट किया गया।'
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk