(1) App Permissions :- यह सबसे उपयोगी फीचर्स माना जा रहा है। यह एंड्रायड डिवाइस में इंस्टॉल होने वाले सभी एप्स की परमीशन यूजर्स से मांगेगा। अभी तक क्या होता था कि, जब भी यूजर्स प्ले स्टोर से कोई एप इंस्टॉल करते हैं, तो वह डाउनलोड होते ही इंस्टॉल हो जाता है। लेकिन एंड्रायड M में इंस्टॉलेशन से पहले एप परमीशन जरूरी होगा। यूजर्स के पास नोटिफिकेशन के जरिए एप परमीशन मांगी जाएगी, एक बार उसे एग्री करते ही वह एप इंस्टॉल हो जाएगा।
(2) Web Experience :- एंड्रायड में वेब ब्राउजिंग करना एक मजेदार एक्सपीरिंयस होता है। ऐसे में गूगल इस बार अपने क्रोम ब्राउजर में कस्टम टैब्स का फीचर जोड़ रहा है। यानी कि किसी पर्टिकुलर एप को एक्सेस करने के दौरान भी यूजर्स वेब ब्राउजिंग को देख सकते हैं। यह क्रोम ब्राउजर एप के टॉप पर रन करता हुआ दिखाई देगा।
(3) App Linking :- एंड्रायड इस समय भी एप लिंकिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। जोकि इंटेंट्स के नाम से जाना जाता है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार पर्टिकुलर वेब लिंक को वेब ब्राउजर या किसी एप में ओपन कर सकते हैं। जैसे कि अगर कोई ट्वीट आपके इनबॉक्स में पड़ा है, तो आपके पास उसे टि्वटर एप पर भी ओपन करने की सुविधा होगी साथ ही ब्राउजर पर भी खोल सकेंगे।
(4) Android Pay :- यह फीचर यूजर्स को एनएफसी और कॉर्ड इम्यूलेशन की सुविधा उपलब्ध कराएगा। यानी कि इसमें टैप-टू-पे सर्विस मिलेगी। इसके लिए आपको सिर्फ फोन को अनलॉक करना होगा और किसी नजदीकी एनएफसी टर्मिनल के पास जाकर पेमेंट पर क्िलक कर देना होगा। इसके लिए आपको कोई एप खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
(5) Fingerprint Support :- एंड्रायड M में इस बार फिंगरप्रिंट सपोर्ट मिलेगा। यानी कि आपके फिंगर प्रिंट से ही फोन अनलॉक होगा। इसके अलावा एंड्रायड पे और प्ले स्टोर से परचेजिंग के वक्त भी आपकी फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी।
(6) Power management :- जैसा कि आप जानते हैं कि एंड्रायड में बैटरी जल्दी खत्म होने की बड़ी समस्या रहती है। गूगल ने इस बार 'डोज' नाम का फीचर जोड़ा है, जो पॉवर मैनेजमेंट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एंड्रायड M USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। वैसे सभी एंड्रायड यूजर्स बैटरी समस्या को लेकर परेशान हैं। ऐसे में अगर यह पॉवर मैनेजमेंट काम कर गया तो यह सबसे बड़ा गिफ्ट होगा।
Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk