कुत्तों के लिए बनाए जा रहे सवा करोड़ कीमत वाले लग्जरी बंगले
यूं तो दुनिया में डॉग लवर्स की कोई कमी नहीं है और कुत्तों के मालिक अपने पालतू दोस्त के लिए काफी खर्चा भी करते हैं, लेकिन यूनाइटेड किंगडम यानि इंग्लैंड से लेकर स्कॉटलैंड तक तमाम रईस डॉग लवर्स अपने डॉगीज के लिए लाखों करोड़ों की कीमत वाले आलीशान महल और बंगले बनवा रहे हैं। इन शाही घरों में कुत्तों के लिए हर वो सुविधा है, जो किसी भी इंसान को फाइव स्टार होटल में ही मिलती है।
हर घर में लगे हैं एसी, टीवी से लेकर इंटरकॉम
इन बेशकीमती डॉग होम्स के भीतर मौजूद सुख सुविधाओें के बारे में तो आपने अभी सुना ही नहीं। इनमें एसी, रूम हीटर, डॉग फूड डिस्पेंसर के अलावा इंटरकॉम यानि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की भी सुविधा होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा खासतौर पर ओनर और डॉग के बीच लाइव कम्युनिकेशन के लिए होगी, ताकि डॉग ओपर जब भी चाहे अपने प्यारे पेट् को देख और उसके साथ बात भी कर सकता है।
इन 10 देशों की हर दूसरी महिला है खूबसूरत
ब्रिटेन की कंपनी रईस डॉग लवर्स को ऑफर कर रही ये शानदार बंगले
पेट् डॉग्स के लिए इतने शानदार बंगले बनाने वाली कंपनी Hecate Verona रईस डॉग लवर ग्राहकों को ये बेहतरीन घर ऑफर कर रही है। कंपनी का कहना है कि उनके बनाए घरों में डॉग के लिए वो सब कुछ होगा, जो उसे पसंद हो। बंगले में मौजूद ढेर सारी खिड़कियों से डॉग आराम से बाहर का नजारा देख सकता है। साथ ही इन आलीशान डॉग होम्स के इंट्रेस भी पंसद के अनुसार कस्टमाइज और शानदार होंगे।
सुविधाएं ऐसी कि हर भारतीय करना चाहे इन कंपनियों में काम
शाही महल से लेकर फाइव स्टार होटल लुक में बन रहे डॉग मैंशन
कुत्तों के लिए होटलनुमा घर बनाने वाली इस कंपनी ने बेसिक लग्जरी होम्स से लेकर विला अपार्टमेंट बनाने शुरु किए हैं। इन डॉग होम्स की कीमत 30 हजार पाउंड से लेकर डेढ़ लाख पाउंड के बीच होगी। इंडियन रुपए में समझें तो इन पेट् होम्स की कीमत 25 लाख से लेकर सवा करोड़ रुपयों के बीच होगी। इतनी बड़ी कीमत सुनकर इंडिया ही नहीं दुनिया के तमाम लोग यह सोच रहे होंगे कि काश कि हम भी ऐसे घरों में रह पाते तो क्या मजेदार जिंदगी होती।
डांस, ड्रिंक्स और मस्ती- ये है नए ज़माने की भारतीय दुल्हनों का अंदाज़
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk