आज सोमवार 21 जनवरी 2019 को पूर्ण चन्द्रग्रहण लगा है, परन्तु यह चन्द्रग्रहण भारतवर्ष में दिखाई नहीं देगा।
यह ग्रहण नामीबिया, जाम्बिया, इथोपिया, ईरान, कजाकिस्तान, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका तथा रूस में दिखाई देगा।
भारतीय मानक समयानुसार, ग्रहण का प्रारम्भ दिन में 9 बजकर 4 मिनट पर, ग्रहण का मध्य दिन में 10 बजकर 42 मिनट पर तथा मोक्ष दिन में 12 बजकर 21 मिनट पर होगा।
जहां ग्रहण दिखाई देता है उसी स्थान पर ग्रहण का धर्म शास्त्रीय महत्व होता है, जहां पर यह नहीं दिखाई देता है, वहां इसका सूतक नहीं लगता है और न ही इसका कोई प्रभाव हमारे पर पड़ता है।
— ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र, शोध छात्र, ज्योतिष विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
स्वास्तिक चिह्न से कैसे दूर करें घर का वास्तु दोष, जानें ये आसान उपाय
फेंगशुई टिप्स: वो 9 आसान उपाय, जिससे जगा सकते हैं सोई किस्मत