LUCKNOW: एलयू ने अंडर ग्रेजुएट यूजी कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। इसके साथ ही सभी संकाय के डीन व एचओडी को अपने लेवल से काउंसिलिंग शेड्यूल तैयार करने का ऑर्डर भी दे दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ किया है कि इस बार सभी कोर्सेस की काउंसिलिंग डिपार्टमेंट लेवल पर ही पूरी की जाएगी।

बीकॉम में मोनिका ने किया टॉप
एलयू एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने कहा कि बीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी और दूसरे कोर्सेस के रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बीए में मिहिर पांडेय ने टॉप किया है। वहीं बीकॉम में मोनिका टंडन, एलएलबी में अनुप्रिया त्रिपाठी, बीएससी मैथ्स में अनन्या शुक्ला, बीएससी बायो में अनुपमा राय और बीबीए में इरफान ने टॉप किया।

कट ऑफ एक-दो दिन में
एक दशक बाद यूजी में एडमिशन के लिए 23 मई से 28 मई तक एंट्रेंस एग्जाम हुए थे। जिसमें लगभग 27 हजार छात्र शामिल हुए। जिनकी ओवर ऑल मेरिट जारी कर दी गई है। एक-दो दिन में सभी विषयों की कट ऑफ जारी हो जाएगी।

 

अपना एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : B.A. / B.A. (Hons)

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : BCA

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : B.Com.

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : B.Sc. (Biology group)

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : B.Sc. (Mathematics group)

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : BVA/BFA

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : B.Voc. (Renewable Energy)

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : Diploma Programs of Fine Arts

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : LL.B. (Five Years)

 

 

एंट्रेंस रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें : UG Management/B.Com. (Hons)

 

National News inextlive from India News Desk