लखनऊ (पीटीआई)। इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल नई लखनऊ फ्रेंचाइजी का नामकरण हो गया है। फ्रेंचाइजी ने फैंस से टीम का नाम रखने को कहा था। आखिर में इसका नाम लखनऊ सुपर जायंट्स चुना गया है। आरपीएसजी ग्रुप के स्वामित्व वाली लखनऊ की आधिकारिक आईपीएल टीम ने अपने प्रशंसकों से जनता की राय लेने का फैसला किया और सोमवार को एक वीडियो संदेश में मालिक संजीव गोयनका ने नाम शेयर किया।
फैंस से मिला नया नाम
गोयनका ने अपने मैसेज में कहा, "नाम बनाओ नाम कमाओ प्रतियोगिता को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी, जिसके आधार पर हम लखनऊ आईपीएल टीम के लिए नाम चुनकर बहुत खुश हैं। आपकी सिफारिशों के आधार पर हमने जो नाम चुना है, वह है लखनऊ सुपर जायंट्स। आपकी प्रतिक्रिया और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और भविष्य में भी हमें अपना आशीर्वाद देना जारी रखें।" फ्रेंचाइजी मालिकों ने नए आईपीएल पक्ष का नाम तय करने के लिए 3 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया था।
केएल राहुल होंगे 'लखनऊ सुपर जायंट्स' के कप्तान
लखनऊ और अहमदाबाद इस साल से आईपीएल में दो नई टीमें होंगी। अब इस टी-20 टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। केएल राहुल आगामी आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी की कमान संभालेंगे। लखनऊ फ्रैंचाइजी के अलावा, जिसे आरएसपीजी ग्रुप ने 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा था, अहमदाबाद दूसरी नई टीम है जिसे सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने 5,625 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk