lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को फोन पर धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रुपये न देने पर कथित रोमांस का वीडियो वायरल करने की धमकी की खबर से हड़कंप मच गया। राजू ने इस बावत डीजीपी ओपी सिंह को पत्र लिखकर शिकायत की थी। डीजीपी के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
तीन माह से मिल रही थी धमकी
डीजीपी को भेजे पत्र में राजू श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले तीन माह से राहुल सिंह नाम का युवक उन्हें फोन कर रहा है, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है। आरोपी राजू को ब्लैकमेल कर रहा है कि उसके पास वर्ष 2013 का एक वीडियो है, जिसमें राजू लखनऊ के किसी घर में एक महिला के साथ रोमांस कर रहे हैं। आरोपी का यह भी कहना है कि राजू बीजेपी में है, ऐसे में वह उस वीडियो को सपा अथवा बसपा में किसी को देकर उन्हें बदनाम कर देगा। आरोपी राजू से 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। तहरीर में लिखा है कि ब्लैकमेलिंग में कथित महिला और उसके पति मनीष भी शामिल हैं।
नाम बदलकर कर रहा फोन
राजू के मुताबिक आरोपी राहुल पूर्व में किसी महिला को धोखा देकर शादी करने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी महिला और उसके पति ने आर्थिक तंगी में होने के कारण धन उगाही की साजिश रची है। आरोपी राजू को ये नहीं बता सका है कि वह वीडियो कहां का है और महिला कौन है? राहुल बार बार नाम बदलकर बताता है। राजू का आरोप है कि फर्जी वीडियो और कहानी रचकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Crime News inextlive from Crime News Desk