नई दिल्ली (एएनआई)। 29वें सेनाध्यक्ष कोर ऑफ इंजीनियर्स से पहले अधिकारी हैं जो इस पद पर पहुंचेंगे। वे वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के बाद कार्यभार संभालेंगे। जनरल नरवणे का 28 महीने का कार्यकाल 30 अप्रैल को पूरा हो रहा है। सैन्य अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडेय को अगला चीफ ऑफ डिफेंस नियुक्त करने का फैसला किया है।
Lt Gen Manoj Pande appointed as next Army Chief
Read @ANI Story | https://t.co/eneGCUYcWa#ManojPande #ArmyChief pic.twitter.com/ykWQUNi87c— ANI Digital (@ani_digital) April 18, 2022
ऑपरेशन पराक्रम में कोर ऑफ इंजीनियर को किया कमांड
लेफ्टिनेंटजनरल जनरल पांडेय नेशनल डिफेंस अकादमी से प्रशिक्षत हैं। उन्हें दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था। जम्मू और कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पलानवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान इन्होंने इंजीनियर रेजीमेंट को कमांड किया था। दिसंबर 2001 में संसद पर आतंकी हमले के बाद पश्चिम में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पर ऑपरेशन पराक्रम के तहत बड़ी संख्या में सैन्य बलों को तैनात किया गया था। उस समय भारत-पाकिस्तान युद्ध के कगार पर खड़े थे।
इस्टर्न कमांड के भी इंचार्ज रह चुके हैं लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय
अपने 39 वर्षों के सैन्य करियर में लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने वेस्टर्न थियेटर में एक इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी पर एक इंफैंट्री ब्रिगेड, लद्दाख में माउंटेन डिविजन और नाॅर्थइस्ट में एक कोर को कमांड कर चुके हैं। इस्टर्न कमांड के चार्ज लेने से पहले वे अंडमान और निकोबार कमांड के कमांडर इन चीफ रह चुके हैं।
National News inextlive from India News Desk