कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन में बस कुछ ही लीग मैच बचे हैं। रविवार शाम को ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम राजस्थान राॅयल्स के बीच टूर्नामेंट का 63वां मुकाबला खेला गया। जिसमें राजस्थान ने बाजी मारते हुए 24 रन से जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर दो पर पहुंच गए। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए यह हार काफी नुकसानदायक रही। टीम लगातार दो मैच हारकर दूसरे से तीसरे नंबर पर फिसल गई है।
रायॅल्स का ऑलराउंड परफाॅर्मेंस
राजस्थान राॅयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। पहले बैटिंग करने आई राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल और पड्डीकल-सैमसन की छोटी और उपयोगी पारी के चलते एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। जायसवाल ने 41 तो सैमसन ने 32 और देवदत्त ने 39 रनों की पारी खेली। अंत में ट्रेंट बोल्ट ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए और टीम ने 178 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लखनऊ सुपरजायंट्स के ओपनर्स हुए फेल
लखनऊ सुपरजायंट्स की हार की बड़ी वजह उनके ओपनर्स का न चल पाना है। क्विंटन डी काॅक और केएल राहुल सस्ते में पवेलियन लौटे। क्विंटन ने सिर्फ 7 रन बनाए वहीं राहुल मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए आयुष बडोनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए जिसमें उन्होंने दो छक्के और पांच चौके लगाए। क्रुणाल पांड्या ने 25 और मार्कस स्टोयनिस ने 27 रन की पारी खेली मगर टीम 24 रन से चूक गई।