कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 की पहली क्वाॅलीफाॅयर टीम मंगलवार को मिल गई। गुजरात टाइटंस ने सीजन के 57वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 62 रन से हराकर प्लेऑफ में इंट्री मारी। इस मैच में जीटी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 82 रन पर ढेर हो गई और गुजरात ने 62 रन से मैच जीतकर क्वाॅलीफाॅयर का रास्ता तय किया।

शुभमन गिल ने संभाला मोर्चा

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत में बल्लेबाजी में गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। गिल अंत तक क्रीज पर डटे रहे। जिसकी वजह से जीटी ने सम्मानजनक स्कोर प्राप्त किया। ओपनर साहा 5 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मैथ्यू वेड ने सिर्फ 10 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या भी 11 रन के स्कोर पर चलते बने। मिलर ने 26 तो तेवतिया ने 22 रन की पारी खेली मगर आखिर में गिल 63 रन बनाकर नाबाद लौटे और टीम को 144 के स्कोर पर पहुंचाया।

राशिद की फिरकी में फंसे सुपरजायंट्स

145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरजायंट्स की टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके। सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचे। क्विंटन डी काॅक ने जहां 11 रन बनाए वहीं दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन की पारी खेली। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। केएल राहुल 8, क्रुणाल पांड्या 5, आयुष बदोनी 8 और मार्कस स्टोयनिस सिर्फ 2 रन पर पवेलियन लौटे। जेसन होल्डर एक रन ही बना सके और पूरी टीम 14वें ओवर में ही 82 रन पर ढेर हो गई।