सैमसंग के अलावा एचटीसी, शाओमी, लेनोवो और दूसरी कंपिनयों के महंगे फ़ोन भी ऐपल से ग्राहकों की जेब के लिए टक्कर ले रहे हैं।

लेकिन जैसे ही 4G का बाज़ार धीरे-धीरे खुल रहा है महंगे फ़ोन का बाज़ार घटता हुआ दिख रहा है।

जो लोग पहली बार स्मार्टफ़ोन ख़रीद रहे हैं उन्हें सस्ते 3G या 4G फ़ोन चाहिए और कंपनियां ये बात समझ रही हैं। नए 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने का एक ही फ़ार्मूला अब कई कंपनियों को दिख रहा है- सस्ता, सुन्दर और टिकाऊ।

सस्ते फोन

4g फ़ोन नहीं पड़ेगा आपकी जेब पर ज़्यादा भारी

कंपनियों को ये भी समझ में आ गया है कि 10 हज़ार रुपए से कम क़ीमत वाले फ़ोन ख़रीदने वाले लोग बाज़ार का सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले हिस्सा हैं।

इसलिए इस श्रेणी में अंधाधुंध फ़ोन लॉन्च किए जा रहे हैं और कई कंपनियों ने एक से ज़्यादा फ़ोन लॉन्च कर दिए हैं।

माइक्रोमैक्स ने पिछले एक साल में चार फ़ोन ऐसे लॉन्च कर दिए हैं जो क़रीब 10 हज़ार रुपए के हैं। लेकिन चूंकि सस्ते फ़ोन बेचने वाली कंपनियों के नीचे से भी ज़मीन खिसक रही है।

रिलायंस जिओ अब दो हज़ार रुपए के 4G स्मार्टफ़ोन की बात कर रहा है और साल के अंत तक इसे लॉन्च करने की तैयारी में है।

ऐसे फ़ोन लॉन्च होने के बाद उम्मीद की जा रही है की स्मार्टफ़ोन की डिमांड का भूचाल पूरे देश में आ सकता है। चूंकि ऐसे फ़ोन सभी ख़रीद सकेंगे, इसलिए डेटा की मांग काफ़ी तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है।

अब 4G कि सफलता मोबाइल फ़ोन कंपनियों पर टिकी हैं। जिस तरह के कॉल ड्रॉप, ख़ासकर के बड़े शहरों में, देखने को मिल रहे हैं, अगर वैसी परेशानी डेटा से भी होती है तो ये सर्विस नहीं चलेगी।

3G सर्विस के बहुत लोकप्रिय नहीं होने के बाद अब कंपनियां चांस नहीं लेना चाहती हैं। 3G की ही दरों पर 4G सेवा दी जा रही हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे ले लें।

10 हज़ार से कम क़ीमत वाले 4जी स्मार्टफ़ोन

फोन कीमत (रुपये में)
शाओमी रेडमी 5999
लेनोवो A 6000 6700
शाओमी रेडमी नोट 4G 7999
माइक्रोमैक्स यू यूरेका प्लस 8999
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 638 6799
लावा पिक्सेल 9999
माइक्रोमैक्स कैनवास नाइट्रो 9300
इंटेक्स एक्वा ट्रेंड 8600
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 9900
हुआवेई ऑनर 9999
जिओनी F103 9099
पैनासोनिक एलुगा 8400

 

International News inextlive from World News Desk