नैना (दीया मिर्जा) वर्काहॉलिक बंदे के साथ रिलेशनशिप में है, जो ये मानने को तैयार नहीं कि वे एक-दूसरे के लिए कितने अनफिट हैं. जय (जायद खान) एक हैपी-गो-लकी-गाए है जो एक कंट्रोल फ्रीक गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसा हुआ है. नैना और जय एक कॉमन फ्रेंड की शादी में मिलते हैं जल्द ही उन्हें रियलाइज होता है कि दोनों एक-दूसरे की ओर अट्रैक्टेड हैं. हालांकि दोनों एक-दूसरे के सामने अपनी फीलिंग्स नहीं लाना चाहते क्योंकि दोनों पहले से ही किसी और को प्यार करते हैं. हां, स्टोरीलाइन प्रिडिक्टिबल है. अगर फिल्म को कायदे से हैंडल ना किया जाता तो ये काफी उबाऊ भी हो सकती थी.

सायरस साहूकार जय के फ्रेंड बने हैं, दो बार उनका डायवोर्स हो चुका है फिर भी शादी में उनका पूरा यकीन है. उन्हें तारा मासी (टिस्का चोपड़ा) से प्यार हो जाता है, जो 38 साल की है और शादी को लेकर उनका व्यू जस्ट अपोजिट है. जय और नैना की बोरिंग स्टोरी से अगर इसमें कुछ ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिला होता तो ये स्टोरी कुछ ज्यादा दमदार हो सकती थी. साहूकार ने  बढिय़ा काम किया है. इन फैक्ट बोमन ईरानी (फिल्म में एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर बने हैं) और साहूकार के बीच एक सीन है जो फिल्म का बेहतरीन सीन है.


 दीया मिर्जा ने भी अच्छा काम किया है और काफी अच्छी दिखी हैं. जायद खान दिखे हैं अपने ब्वॉइश चार्म के साथ, लेकिन हैवी-ड्यूटी इमोशनल सीन में उनका कॉन्ट्रिब्यूशन काफी कम है. फिल्म का फस्र्ट हाफ इसकी स्पीड के चलते काफी डल है, सेकेंड हाफ में कुछ फनी मोमेंट्स हैं. हल्की-फुल्की फिल्म है, लेकिन रोमांटिक लोगों को पसंद आएगी, जो ‘हैपिली एवर आफ्टर’ में यकीन रखते हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk