ब्रिटेन के साउथ वेल्स में एक व्यक्ति ने 60 लाख पाउंड की लॉटरी जीती है लेकिन इस जैकपॉट का विजेता कौन है और कहां है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
60 लाख 53 हज़ार 28 पाउंड की भारी भरकम रक़म वाली ये लॉटरी जिस टिकट पर निकली है, उसे 29 जून को रॉंडा साइनन टैफ़ में ख़रीदा गया था.
'नेशनल लॉटरी' का कहना है कि विजेता के पास बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर तक अपना इनाम लेने का समय है और अगर तब तक कोई पैसे लेने नहीं आता है, तो इनाम की रक़म 'गुड कॉज़ेज़ फंड' में चली जाएगी.
इस फंड का इस्तेमाल समाज में अच्छे कामों को करने के लिए किया जाता है.
पिछले साल भी उत्तरी पश्चिम वेल्स में 63 लाख 92 हज़ार 389 पाउंड की लॉटरी रक़म का कोई दावेदार तीन महीने तक नहीं आया था.
विजेता का इंतज़ार
'नेशनल लॉटरी' के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हम लोग इस जैकपॉट को जीतने वाले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं ताकि उनकी रक़म उन्हें दे दी जाए. इतनी बड़ी रक़म किसी भी इंसान के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है.''
प्रवक्ता ने कहा कि वे लोग सभी टिकट ख़रीदारों से अपने पुराने टिकट दोबारा देखने की अपील कर रहे हैं, हो सकता है कि वो टिकट कहीं छिपा हो.
प्रवक्ता के अनुसार लोगों को अपने पुराने कपड़ों की जेबों, पर्स, बैग और सोफ़ा के पीछे घर के कोने-कोने को खोजना चाहिए, क्योंकि कहीं न कहीं कोई बहुत बड़े ख़ज़ाने पर बैठा है और उसे शायद पता भी नहीं.
पिछले साल दिसंबर में इससे बड़ी रक़म लॉटरी में निकली थी लेकिन उसके विजेता भी तीन महीने के बाद अपने पैसे लेने आए थे.
नेशनल लॉटरी के नियमानुसार लॉटरी जीतने वाले को लॉटरी निकलने के छह महीने के अंदर अपनी इनामी रक़म हासिल कर लेनी पड़ती है.
International News inextlive from World News Desk