अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
1. दुनिया भर में घर से लेकर ऑफिस वर्क, डिजाइनिंग से लेकर एनीमेशन वर्क तक सभी जगह कंप्यूटर की बात आते ही लोगों के दिमाग में आता अपना वही पुराना विंडोज कंप्यूटर। पूरी दुनिया के करीब 90 परसेंट लोग पर्सनल कंप्यूटर के रूप में विंडोज कंप्यूटर ही यूज करते हैं। इतने सारे विंडोज यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट पहली बार लेकर आया है ऐसा कंप्यूटर जो डेस्कटॉप यूजर्स की दुनिया ही बदल देगा। माइक्रोसॉफ्ट के नए कंप्यूटर का नाम है Surface Studio। इसके लुक सबसे खूबसूरत कंप्यूटर iMac को भी पीछे छोड़ दिया है।

अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
2. माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो 'आल इन वन' पहला एडजस्टेबल और फोल्िडंग कंप्यूटर है, जिसे नॉर्मल डेस्कटॉप के अलावा एक पेंटिंग कैनवास की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
3. जिन्हें विंडोज से प्यार है उनके लिए ही बना माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। यूजर्स इसे टैबलेट की तरह टच एण्ड टाइप मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
4. गेम्स लवर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो कमाल का है। जब यूजर्स 4500 x 3000 पिक्सल वाले 5K रिजॉल्यूशन 28 इंच डिस्प्ले पर हाईटेक 3डी गेम खेलेंगे तो उन्हें जाइव गेमिंग का एहसास होगा।

अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
5. माइक्रोसॉफ्ट ने गेमर्स के साथ साथ क्रिएटिव प्रोफेशनल जैसे फोटोशॉप आर्टिस्ट और एनीमेटर्स के लिए सरफेस स्टूडियो में सरफेस डायल नाम का अनोखा हैंडटूल फीचर दिया है। इस फीचर से यूजर अपने डेस्कटॉप पर बेहतरीन 3D आर्ट और रियल लाइफ कैरेक्टर कलरिंग आसानी से कर सकेंगे।

अपने पुराने windows कंप्‍यूटर का नया हाईटेक अवतार देख रह जाएंगे दंग!
6. किएटिव आर्ट्रिस्ट और गेम लवर्स के लिए बेहतरीन टूल यानि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो लुक और परफॉर्मेंस के मामले में एप्पल के आईमैक पीसी को कड़ी टक्कर देगा। हालांकि कीमत के मामले में सरफेस स्टूडियो Apple iMac से आगे निकल गया है। जहां इंडिया में आईमैक की कीमत डेढ़ लाख के आसपास है वहीं माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो 3 हजार डॉलर करीब 2 लाख का होगा। हालांकि सरफेस स्टूडियो सिस्टम अभी इंडिया में अवेलबल नहीं है। यहां आने में इसे अभी कुछ समय लग सकता है।

 

 

 

7. माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो के लुक और परफॉर्मेंस को जरा करीब से महसूस कीजिए इस वीडियो में।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk