80 पौंड का जुर्माना ठोंका
पार्किंग का टिकट नहीं खरीदने पर लंदन ट्रैफिक पुलिस ने यहां पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की लिमोजिन कार पर 80 पौंड का जुर्माना ठोंक दिया. वेस्टमिंस्टर सिटी कौंसिल के ट्रैफिक वार्डन ने मध्य लंदन के सेंट जेम्स स्क्वायर पर खड़ी हिलेरी की गाड़ी पर जुर्माने का नोटिस चिपका दिया. हिलेरी के सुरक्षा गार्डों ने इसका विरोध किया लेकिन ट्रैफिक वार्डन ने उनकी एक न सुनी.
45 मिनट तक खड़ी रही कार
क्लिंटन कैथम हाल में एक समारोह में भाग लेने आई थीं. उनके काफिले में पांच कारें शामिल थीं. ग्रेग ब्रेनन नामक एक फोटोग्राफर ने यह सारा विवाद अपने कैमरे में कैद कर लिया. ब्रेनन ने बताया कि हिलेरी की कार सेंट जेम्स स्क्वायर में बिना भुगतान किए करीब 45 मिनट तक खड़ी रही.
वार्डन पर कोई असर नहीं
उसके बाद वार्डन ने कार पर नोटिस चिपका दिया. क्लिंटन के सुरक्षा एजेंट गुस्से में अपने हाथ और बैच हवा में लहराते रहे, लेकिन वार्डन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. क्लिंटन की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अमेरिकी दूतावास के प्रेस विभाग ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
International News inextlive from World News Desk