सबसे प्यारा लंदन
हिंदुजा ग्रुप सह अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा ने लंदन चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री की एशियन बिजनेस एसोसिएशन के ईयरली डिनर में लंद को सबसे अच्छा शहर बताया. उन्होंने कहा, ‘मैंने एक घर की तलाश में दुनिया भर की यात्रा की. मुझे जीनिवा, पेरिस, टोरंटो व न्यूयार्क सहित दुनिया के सभी प्रमुख शहरों में घर मिले. लेकिन जब अंतत: मैं लंदन आया तो, मैंने फैसला किया कि रहने के लिए यह दुनिया का सबसे बढ़िया शहर है.' इसके साथ ही ब्रिटेन की इकॉनोमी की सफलता में ब्रिटेन के आव्रजक सुमदाय की जुगाड़ू भावना का योगदान बताया.
जुगाड़िज्म से आई नई ऊर्जा
हिंदुजा ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट ने कहा, 'अपने आव्रजक समुदाय के बिना ब्रिटेन जी7 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था नहीं बन पाएगा. एशियाई लोगों ने अपने जुगाड़िज्म से अर्थव्यवस्था में नयी ऊर्जा डाली है. ब्रिटेन ने एशियाई देशों को घर की पेशकश की है तो उनकी भी इसके प्रति कुछ जिम्मेदारी बनती है.' इसके साथ ही गोपीचंद हिंदुजा ने एशियाई लोगों से कहा कि वे अपने अपनाए हुए देश और स्वदेश के बीच पुल के रूप में कार्य करें जिससे व्यापार बढाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके. इसके साथ ही श्री हिंदुजा ने कहा कि लंदन में सक्सेस के लिए अच्छा लोकल पार्टनर खोजने जरूरी हैं.
मदद करने को तैयार हिंदुजा ग्रुप
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk