तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमले के बाद इलाक़े को पूरी तरह से सील कर दिया गया

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमलावर ने जिस पुलिसकर्मी को चाकू मारा, उसकी मदद करने पहुँचे लोगों में सांसद टोबिस एलवुड भी शामिल थे जिन्होंने उसे मुँह से सांस देकर बचाने की कोशिश की

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

संसद के पास ही सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति के ऊपर बंदूक तान दी

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

घटना के समय प्रधानमंत्री टेरीजा मे हाउस ऑफ कॉमंस में मौज़ूद थी। पुलिस ने उन्हें वहां से निकालकर घर पहुंचाया

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

पास ही मौजूद वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक बेकाबू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमलावर ने संसद में हमले से पहले कई लोगों को कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

वेस्टमिंस्टर ब्रिज़ पर घायल हुए कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर घायल लोगों का इलाज करती एंबुलेंस गाड़ियाँ

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमले की ख़बर आने के बाद सड़कों को बंद कर दिया गया। इसके बाद बहुत से पर्यटक और लंदनवासी वहीं फंस गए

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

इस हमले के संदिग्ध को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस में ले जाया गया। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हमले के बाद लोग वहां से निकलकर पार्लियामेंट स्क्वायर से दूर भागने लगे।

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमले के समय लंदन के मशहूर पर्यटन स्थल लंदन आई में मौज़ूद लोग तीन घंटे तक उसमें फंसे रहे

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

घटना के बाद टेम्स नदी से पेट्रोलिंग बोट ने एक घायल महिला को बाहर निकाला

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

घटना के बाद प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने मृतकों के सम्मान में सरकारी इमारतों पर लगे राष्ट्रीय झंडों को आधा झुकाने का आदेश दिया है

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

घटना में घायल हुए लोगों को चिकित्सकीय मदद के लिए पार्लियामेंट स्क्वायर पर एक हेलिकॉप्ट पहुंचा

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

ब्रितानी संसद पर हुए हमले और वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर हुई घटना को पुलिस आतंकी घटना मान रही है. स्थिति से निपटने के लिए स्काटलैंड यार्ड पुलिस के दस्ते बुलाए गए हैं।

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

हमले के बाद लोग घटनास्थल के पास गुलदस्ते रखकर मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जता रहे हैं

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

संसद और वेस्टमिंस्टर हमले के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई।

तस्वीरों में: ब्रितानी संसद के बाहर हमला

लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज और संसद के पास हमले के बाद का दृश्य


International News inextlive from World News Desk