gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: लोकसभा चुनाव का रण अब पूर्वाचल की ओर पहुंच चुका है. इस सीरीज में रविवार को पूर्वाचल की गई सीट्स के लिए वोट डाले गए. इसमें गोरखपुर के वोटर्स ने भी संतकबीरनगर का सांसद चुनने के लिए अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया. शुरुआत में बूथ्स पर वोटर्स का खासा उत्साह नजर आया. सुबह सात बजे से पहले ही वोटर्स बूथ्स पर पहुंचने लगे. शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी सुबह से पोलिंग बूथ्स पर कतार नजर आने लगी. तीखी धूप खिलने के बाद बावजूद वोटर्स के उत्साह में कमी नहीं देखी गई. गर्मी के बाद भी वोटर्स अपने राइट का इस्तेमाल करने के लिए घरों से निकल कर मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे. शाम 6 बजे तक संतकबीर नगर में 55.72 फीसद पोलिंग हुई, जबकि खजनी के 53 फीसद ने अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल किया.

शांतिपूर्ण रहा मतदान
खजनी विधानसभा में कुछ क्रिटिकल बूथ्स चिह्नित किए गए थे. जहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम तो थे ही, वहीं पोलिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के विजेंद्र पांडियान और एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने वहां का जायजा लिया. इस दौरान किसी भी बूथ्स से गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई. कुछ बूथ्स पर ईवीएम में परेशानी जरूर आई, लेकिन इसे दुरुस्त कराकर वोटिंग शुरू करा दी गई. निरीक्षण के क्रम में दोनों अधिकारियों ने बूथ संख्या 321, 392, 393 प्राथमिक विद्यालय नरगडा जग्गा सिंह, प्राथमिक विद्यालय नरगडा शिवदत्त सिंह, बारी गांव पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय बारी गांव, प्राथमिक विद्यालय पीपली का निरीक्षण किया.

यह हैं कैंडिडेट्स

-बीजेपी - प्रवीन निषाद

-गठबंधन (बसपा) - भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी

-कांग्रेस - भालचंद्र यादव

-मौलिक अधिकार पार्टी - अखिलेश कुमार

-बहुजन मुक्ति मोर्चा - आनंद कुमार गौतम

-निर्दलीय- राजेंद्र यादव

- निर्दलीय - लोटन उर्फ लौटन प्रसाद